प्रेम मंदिर वृंदावन : राधाकृष्ण के प्रेम मंदिर को किसने बनाया

प्रेम मंदिर भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के समीप वृंदावन में स्थित है। इसका निर्माण सद्गुरु कृपालु महाराज द्वारा भगवान कृष्ण और राधा के मंदिर के रूप में करवाया गया है।

यह पूरा मंदिर 55 एकड़ जगह पर स्थित है। यह मंदिर राधा कृष्ण और सीताराम पर समर्पित है।
इस मंदिर का निर्माण कार्य Junuray 2001 में सुरु हुआ और उद्घाटन समारोह 15 से 17 फरवरी 2012 तक हुआ और मंदिर को जनता का प्रवेश के लिए 17 फरवरी 2012 को खोल दिया गया

यह पूरा मंदिर बनाने में टोटल 150 करोड़ का खर्च हुआ यह मंदिर के अंदर कृष्ण भगवान का पूरे 4 लीला का वर्णन है। झूलान लीला गोवर्धन लीला कालिया नाग और रासलीला का वर्णन चित्र दिखाया गया है।

Scroll to Top